देहरादून। देहरादून-मसूरी रोड पर हादसे की खबर है। वन सुमन के समीप एक बाइक के गहरी खाई में गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर पुलिस ने अस्पताल में भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित वन सुमन के समीन एक बाइक खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो युवकों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया। जिन्हें पुलिस ने आपात 108 सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय मसूरी में भेजा गया।
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि घायल बाइक सवार रॉबिन सिंह और कृष दोनों रुड़की के निवासी हैं। हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है।