ऋषिकेश

रायवाला क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्कूलों, सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में फहराया गया तिरंगा, क्षेत्र में निकली तिरंगा रैली

Independence Day: रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। ग्रामीण क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी के साथ देशभक्ति से सरोबोर कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां में प्रधानाचार्य रेनू खन्ना, स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राइंका में प्रधानाचार्य डॉ. अजय शेखर बहुगुणा, राइंका छिद्दरवाला में प्रधानाचार्य अनुज थपलियाल, राइंका रायवाला में प्रधानाचार्य विजयमल यादव, सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रतीतनगर में प्रधानाचार्य आरबी मैठाणी, संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सरस्वती चमोली, मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में प्रधानाचार्य शरद अग्रवाल, केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

वहीं, सामुदायिक मिलन केंद्र प्रतीतनगर में प्रधान अनिल कुमार पिवाल, रायवाला में सागर गिरी, गोहरीमाफ़ी में रोहित नौटियाल, हरिपुरकालां में गीतांजली जखमोला, रामानुग्रह ट्रस्ट में उषा रतूड़ी, थाना रायवाला में थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी, मोतीचूर वन रेंज में रेंजर महेंद्र गिरी गोस्वामी, पूर्व सैनिक संगठन भवन में अध्यक्ष हुकम सिंह जड़धारी ने तिरंगा फहराया।

इसके अलावा रायवाला क्षेत्र में ई-रिक्शा, लोडर विक्रम वेलफेयर एसोसिएशन ने तिरंगा वाहन रैली निकाली। वहीं विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ स्वतंत्रता संग्राम और सेनानियों के बलिदान के इतिहास की जानकारी साझा की गई। छात्रों ने देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए।

विभिन्न कार्यक्रमों में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, बीडीसी बबीता रावत, ज्योति जुगलान, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, रचना देवरानी, शिक्षक महावीर प्रसाद सेमवाल, एसएस राणा, धूम सिंह खंडेलवाल, मनमोहन नेगी, बीरेंद्र सिंह, अजय गिहार, ऋषिराम शर्मा, अंकित तिवाड़ी, हर्षमणी लसियाल, बचन सिंह जेठूड़ी, टीका बहादुर थापा, राजेन्द्र सिंह भंडारी, मुकेश नेगी, रायवाला प्रेस क्लब की सहसचिव रेखा भंडारी, महेश पंवार, वीरेन्द्र नौटियाल, वैभव पोखरियाल, अनीता शर्मा, सपना गोसाईं, अंजु देवी, माया डबराल, लक्ष्मी गुरुंग, अजय साहू, मनोज कंडवाल, मुकेश पंवार, अशोक थापा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button