Weather Alert In Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिन कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 10 अगस्त को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों समेत कुमाऊं मंडल के जनपद बागेश्वर में कई जगहों पर भारी से बारिश का अनुमान है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली के चमकने की आशंका है।
विभाग के मुताबिक 11 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कही तेज बौछार पड़ने की उम्मीद है। जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में भी मध्यम बरसात के आसार हैं।
जबकि 12 अगस्त के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि इस दिन मैदानी क्षेत्रों में मौसक में शुष्क रहने का अनुमान है।