भाजपा के एक नेता पर दूसरे के घर में फायरिंग का आरोप

Haridwar News: हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत खन्नानगर में भाजपा के दो स्थानीय नेताओं के बीच की कहासुनी की नौबत फायरिंग तक पहुंचने की खबर है। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बताई जा रही है। पीड़ित ने दूसरे नेता पर उसके घर में घुसकर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक के पास भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां भाजपा नेता दीपक टंडन और विष्णु अरोड़ा में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कार्यक्रम के बीच विष्णु अरोड़ा अपने कुछ साथियों के साथ खन्नानगर स्थित दीपक टंडन के घर पहुंचा, जहां उसने परिजनों के साथ धक्का मुक्की और हवाई फायरिंग की।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक मदन कौशिक के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता के घर पर फायरिंग की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी मयफोर्स मौके पर पहुंचे।
ब्ताया जा रहा है कि इस दौरान भाजपा नेता दीपक टंडन के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस के अधिकारियों ने दीपक के अलावा उनके परिजनों के बयान भी दर्ज किए। एसएसपी रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य आरोपी के भाई को हिरासत में लिया गया है। जांच के तहत क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।