कारगिल दिवसः शहीद सैनिकों के परिजन सम्मानित
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शौर्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
Rishikesh News: ऋषिकेश। कारगिल विजय दिवस पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि शहीद सैनिकों के बलिदान की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
मंगलवार एसबीएम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कारगिल शहीद मनीष थापा के अलावा हमीर पोखरियाल और प्रदीप रावत के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने शहीद प्रदीप रावत के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर कुंवर सिंह रावत, शहीद मनीष थापा के बड़े भाई मनोज थापा, भतीजी मानवी थापा, हर्षिता थापा, शहीद हमीर पोखरियाल के चाचा शैलेन्द्र पोखरियाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मेजर रावत ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम उनके परिवारों के प्रति सदैव आभारी हैं।
इसबीच लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कारगिल युद्ध की जानकारी साझा की। बताया कि वर्ष 1999 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भरतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य के साथ विजय हासिल की थी। इस युद्ध में देश के 527 सैनिकों ने सहर्ष बलिदान दिया। इसलिए हम आज के दिन को शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों के परिजनों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, नवीन मैंदोला, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, भगवती प्रसाद जोशी, अजय कुमार, प्रवीण रावत, रमेश बुटोला, अजय कुमार, पवन कुमार, पूजा, रेहा ध्यानी आदि मौजूद रहे।