देहरादून। अभी तक अगर आपने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अपना राशन नहीं लिया है, तो 30 जून तक लें ले। दुकान से परिवार को कोई भी सदस्य बायोमैट्रिक के जरिए राशन ले सकता है। जुलाई माह से 20 तारीख तक कार्ड धारक राशन ले सकते हैं।
उपायुक्त एवं जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने और वीज की समस्या को रोकने के लिए कई सुधार किए गए हैं। कार्डधारक जुलाई माह से हर महीने 1 से 20 तारीख तक बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन के जरिए राशन प्राप्त कर सकता है। बताया कि राशन लेने के लिए परिवार को कोई भी सदस्य ले सकता है।
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक जून महीने का राशन नहीं लिया है, वह 30 जून तक अनिवार्य रूप से राशन ले लें। उसके बाद जून माह का राशन नहीं दिया जाएगा।
डीएसओ ने बताया कि जिन लोगों की उंगलियों में दिक्कत है या ऊंगली कटी हुई है या अन्य किसी वजह से बायोमेट्रिक आने में दिक्कत हो रही है, उनको भी राशन मिलने से वंचित नही रखा जाएगा। उनकी अन्य तरह से पहचान कर उनको भी राशन दिया जाएगा।