उत्तराखंड

CM धामी ने की पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सम्मानित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने पत्रकार पेंशन को बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने के साथ ही राज्यभर से देहरादून आने वाले पत्रकारों की आवास व्यवस्था के लिए सूचना विभाग को निर्देश दिए। सीएम ने उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया।

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार को पेंशन संबंधी नियमों को सरल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पत्रकार कल्याण कोष के तहत पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 करने और प्रदेश के जनपदों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग द्वारा आवास व्यवस्था करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पत्रकारिता का छात्र होने के नाते इस क्षेत्र की समस्याओं से भी परिचित हैं। समय के साथ पत्रकारिता के आयाम भी बदले हैं। लोकतंत्र में निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता का अहम योगदान रहता है। पत्रकार समाज को शिक्षा देने के साथ दिशा देने का कार्य भी करता है। कहा कि पत्रकार जनता और सरकार के बीच की कड़ी हैं। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता की उम्मीद की।

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में आने से पहले वे भी पत्रकार रहे हैं। यह संयोग ही है कि उन्हें आज पत्रकारों के साथ सहयोगी के रूप में कार्य करने का भी अवसर मिला है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के साथ ही जनहित के कार्यों के प्रचार प्रसार में भी सहयोग की अपेक्षा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष मनमीत रावत, महामंत्री हरीश जोशी, विकास धूलिया, नवीन थलेड़ी, अशोक पांडे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button