![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/Aiims-Rishiksh-1.jpg)
Aiims Rishikesh News: ऋषिकेश। एम्स (Aiims) में MBBS के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद संस्थान के चिकित्सकों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह एम्स परिसर स्थित कॉलेज बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से रजत मूंद (19) निवासी गंगानगर, राजस्थान ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता चलते ही संस्थान के चिकित्सकों और स्टाफ से लेकर तीमारदारों में अफरा-तफरी फैल गई। इसबीच एम्स प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपालियाल ने बताया कि रजत एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्रा था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बताया कि संस्थान की सभी भवनों में छतों तक जाने वाले रास्तों पर अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि घटना के बाबत छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया कि छात्र और उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तफ्तीश में कारणों को जानने के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।