Kedarnath: खुल गए ‘बाबा केदार’ के द्वार, उमड़े श्रद्धालु अपार
CM धामी दर्शनों को पहुंचे, PM मोदी के नाम से पहली रूद्राभिषेक पूजा
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/05/kedarnath-2022-06-may-01.jpg)
Char Dham Yatra 2022: हजारों शिवभक्तों की उपस्थिति में आज सुबह ठीक 6:25 बजे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खुल गए हैं। इस उल्लासपूर्ण क्षण के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बाबा भोले के हजारों भक्त साक्षी बने। कपाटोद्धाटन के अवसर पर समूचा केदारालय बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया था।
शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट वृष लग्न में प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर खुल गए है। सुबह पांच बजे से मंदिर के गर्भगृह के द्वार का पूजन शुरू हुआ। क्षेत्रपाल भकुंट भैरव के आह्वान के साथ मंदिर का मुख्यद्वार खोले गए। कपाट खुलते ही केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया। कुछ ही पल बाद बाबा के निर्वाण दर्शन और फिर श्रृंगार दर्शन शुरू हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से पहला रूद्राभिषेक किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष रूप से केदार दर्शन को पहुंचे।
केदारनाथ धाम में मंदिर के कपाटोद्धाटन पर सेना की मराठा रेजीमेंट के बैंड की धुनों ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के जयकारों से केदारधाम गूंज रहा था। वहीं देश विदेश तक इस पल का लाइव प्रसारण भी देखा गया। सीएम धामी और पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने केदार के कपाट खुलने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों को सुरक्षित यात्रा का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी टी. गंगाधर लिंग, कमिश्नर सुशील कुमार, डीएम मयूर दीक्षित, बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह, पूर्व विधायक मनोज रावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव धर्मस्व हरिचंद सेमवाल, एसपी आयुष अग्रवाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, कृष्णनाथ गोस्वामी, डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।