CM धामी तक पहुंचा मुनिकीरेती का पेयजल संकट
प्रेस क्लब मुनिकीरेती ने उठाया मसला, सुचारू जलापूर्ति को सौंपा ज्ञापन
Rishikesh News: ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट का मसला मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तक पहुंच गया। प्रेस क्लब मुनिकीरेती के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिलकर उन्हें इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा है। क्लब ने क्षेत्र में सुचारू जलापूर्ति की मांग की है।
सीएम आवास देहरादून में मुनिकीरेती प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। उन्होंने दोबारा सीएम बनने पर धामी को क्लब की ओर से गंगाजली और अभिनंदन पत्र भेंट किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मुनिकीरेती नगर पालिका के चौदहबीघा, ढालवाला और मुनिकीरेती इलाके में इनदिनां गहराए पेयजल संकट से अवगत कराया। बताया कि क्षेत्र में गर्मियों के दिनों में हर साल जलापूर्ति की समस्या विकट हो जाती है। क्षेत्रवासी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि क्लब सामाजिक सरोकारों को पहले भी उठाता रहा है। ज्ञापन में सीएम से क्षेत्र में पेयजल संकट का जल्द समाधान कराने की मांग सीएम से की गई।
प्रतिनिधिमंडल में सूर्यचंद्र सिंह चौहान, भगवान सिंह रावत, संजय बडोला, रेखा भंडारी, अनसूया शर्मा, शांति ठाकुर, कुसुम भट्ट, आशीष कुकरेती आदि शामिल थे।