Breaking News: 7 साल के मासूम का शिकारी गुलदार ढेर
Breaking News: नई टिहरी। जनपद के अखोड़ी गांव में अपनी दादी के साथ शादी में जा रहे मासूम का हमलावर आदमखोर गुलदार आखिर मार दिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि तीन दिन पहले घनसाली क्षेत्र के अखोड़ी गांव में सात वर्षीय नवीन अपनी दादी के साथ एक विवाह समारोह के लिए जा रहा था, कि इसीबीच रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसपर झपटा मार दिया। जिसमें मासूम नवीन की मौत हो गई।
घटना की गंभीरता और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर आदमखोर गुलदार को मार डालने के आदेश जारी हुए। गांव में तैनात शूटर गंभीर भंडारी अखोड़ी पहुंचे। जैसे ही सोमवार की रात गुलदार शिकार की तलाश में गांव के करीब पहुंचा शूटर गंभीर भंडारी ने अपने सटीक निशाने से उसे ढेर कर दिया।
गुलदार के मारे जाने के बाद वन विभाग ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया जाएगा। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।