ऋषिकेश। आज एक अप्रैल के दिन को दुनिया में मुर्ख दिवस के तौर पर भी जाना जाता है। अधिकांश लोग मजाकिया तौर पर इस दिन एक दूसरे को मुर्ख बनाने का उपक्रम करते हैं। लेकिन इस दिन को अप्रैल फूल के बजाए यदि अप्रैल कूल दिवस के रूप में मनाया जाए तो हम स्वयं के लिए स्वस्थ पर्यावरण को भी तैयार कर पाएंगे।
यह कहना है कि गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी का। आज के दिन डॉ नेगी ने बेटियों के साथ अपने घर के आंगन में एक पौधा रोपकर अप्रैल कूल दिवस मनाने की पहल की। उनका कहना है कि आज के दिन एक दूसरे को अप्रैल फूल बनाने की बजाए एक पौधा लगाकर अप्रैल कूल डे भी मनाया जा सकता है।
डॉ नेगी ने कहा कि धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसवर्ष मार्च के महीने में ही गर्मी के रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं। ऐसे में प्रकृति के साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लगाया गया एक-एक पौधा उपहार होगा। नेगी ने आह्वान किया कि अप्रैल के महीने में ही पौधरोपण की शुरूआत करें। पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित रखने का यही एकमात रास्ता है।
समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने चैत्र नवरात्र और भारतीय नववर्ष नव संवतसर को भी अंग्रेजी नववर्ष की भांति धूमधाम से मनाने की अपील की।