टैक्सी संचालकों ने किया ARTO ऑफिस पर प्रदर्शन
वाहनों में पैनिक बटन और GPS सिस्टम की अनिवार्यता खत्म करने की मांग

ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ने टैक्सी वाहनों में पैनिक बटन और जीपीएस सिस्टम की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर एआरटीओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवहन सचिव को संबोधित एक ज्ञापन एआरटीओ को सौंपा गया।
गुरुवार को बाईपास मार्ग स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में टैक्सी संचालकों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान परिवहन सचिव के नाम एक ज्ञापन एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कुमार को सौंपा।
एसोसिएशन अध्यक्ष रावत ने कहा कि बीते दो से करोना काल में मंदी से प्रभावित टैक्सी चालक और मालिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। ऐसे में टैक्सी मालिक पैनिक बटन व जीपीएस सिस्टम लगवाने की स्थिति में नहीं हैं। लिहाजा, राज्य सरकार इनकी अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए।
प्रदर्शन में एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र कंडारी, उप प्रधान नरेंद्र वर्मा, दिगंबर सिंह बिष्ट, छोटेलाल दीक्षित, विकास डोभाल, ज्ञानी राम शर्मा, आसाराम सकलानी, किशोर चंद रमोला, अनिल कुकरेजा, दीपक शर्मा, विजय भंडारी, बीडी जोशी, वीरेंद्र गैरोला, जगबीर खरोला, भीम सिंह आदि शामिल थे।