ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक युवती ने होटल के कमरे में अपने हाथ की नस काटने के बाद उसका वीडियो पति को भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से युवती को खोजकर ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे उसकी जान बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि युवती दिल्ली में न्यूज एंकर की जॉब करती है।
मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शनिवार की देररात साढे 12 बजे उनके पास बृजेश श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का फोन आया कि उनके चैनल की दिल्ली निवासी एक न्यूज एंकर ऐश्वर्या शर्मा पति से अनबन के बाद मुनिकीरेती गई थी। जहां उसने अपने हाथ की नस काटने का एक वीडियो बनाकर पति को भेजा है। जिसके बाद थाना निरीक्षक युवती से जुड़ी जानकारियां हासिल की। साथ ही इसकी सूचना एसएसपी टिहरी और सीओ नरेंद्रनगर को दी।
दूसरी तरफ युवती की तलाश के लिए टीमों बनाकर सर्चिंग शुरू की। रात को करीब सवा एक बजे तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को ग्रैंड अलोहा होटल के एक कमरे में युवती बेहोशी की हालत में मिली। उसके हाथ पर चार पांच जगह नसें कटी थी, जिससे काफी खून बह चुका था।
बताया कि युवती को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद रविवार को युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।