ऋषिकेश। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बनखंडी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाबत आज संत समाज और भोले के भक्तों की बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई। धार्मिक अनुष्ठान 28 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। दो मार्च को भव्य शोभायात्रा के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा।
मंदिर परिसर में आयोजित संत समाज की बैठक के बाद महासचिव महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि 28 फरवरी को सोमेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में अनवरत जलाभिषेक किया जाएगा। जबकि 2 मार्च को दोपहर 2 बजे भगवान भोलेनाथ का भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
बताया कि शोभायात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर से अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, चंद्रभागा पुल, भरत मंदिर, त्रिवेणी घाट, जयराम आश्रम मार्ग, तिलक रोड होकर वापस मंदिर में संपन्न होगी। शाम के समय मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से प्रतिभाग करने की अपील की है।
बैठक में अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, महंत कृष्णानंद, महंत सर्वेंद सिंह महाराज, महंत पूर्णानंद, महंत केवल्यानंद, महंत परमानंद दास, कोतवाल ध्यानदास, महंत नित्यानंद गिरी, महंत धर्मानंद गिरि, महंत धर्मदास, महंत निर्मल दास, महंत संध्या गिरी, रमेश अरोड़ा, प्यारेलाल जुगरान, अतुल पुंज, डीएस गुसाईं, धर्मानंद, सुमित पंवार, टीनू रस्तोगी, सिमरन गुप्ता आदि मौजूद रहे।