Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी के समर्थन में जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार देशमुख ने डोर टू डोर कनवेंसिंग कर आप के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन के चलते उत्तराखंड का विकास में पिछड़ गया है। यही हालात ऋषिकेश के हैं। यहां भी बदलाव निश्चित हो चुका है। दावा किया कि ऋषिकेश में आप प्रत्याशी राजे नेगी की जीत तय है।
आज विपरीत मौसम के बावजूद आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजे सिंह नेगी के साथ दिल्ली के विधायक प्रवीन कुमार ने विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगी वाला, चकजोगीवाला माफी में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रवीन कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के 20 साल बाद भी प्रदेश का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। आमजन मूलभूत सुविधाओं से महरुम हैं। अब वक्त आ गया है कि सत्ता को बदला जाए। आम आदमी पार्टी तीसरे सशक्त विकल्प के रूप में जनता के सामने है। उसने आप को चुनने का मन भी बना लिया है।
वहीं, आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड को भाजपा के कुशासन से मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी को व्यापक समर्थन मिल रहा है। जनता का आप को मिल रहा समर्थन इसकी तस्दीक कर रहा है। दावा किया कि 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में आप सरकार का गठन होगा और अगले पांच साल में उसे दिल्ली की तरह सुविधाएं मिलने लगेंगी।
इसबीच नेगी ने ऋषिकेश में 15 साल तक भाजपा विधायक के नाकामियों को गिनाते हुए परिवर्तन की जनता से अपील की। कहा कि जनता में भी अब परिर्वतन की लहर है। आम आदमी पार्टी ऋषिकेश में जीत करेगी।