![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/02/09-feb-2022-rishikesh-congress-jayendra-andolankari.jpg)
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आज कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को समर्थन देने का खुला ऐलान किया। आंदोलनकारियों ने भाजपा पर उम्मीदों को तोड़ने का आरोप भी लगाया।
बुधवार को इंद्रमणि बडोनी हॉल में एक बैठक के दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और कांग्रेस के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा की। इस दौरान रमोला ने आंदोलनकारियों का आभार जताया। कहा कि उनके आशीर्वाद ने कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित कर दिया।
रमोला ने कहा कि 20 साल बाद भी आज तक राज्य आंदोलनकारियों को उनका हक नहीं मिला। हमेशा उनकी उपेक्षा की गई। भाजपा सरकार ने आंदोलनकारी की मांगों को हरबार अनुसुना किया। अब यह वक्त परिवर्तन का है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर आंदोलनकारियों के मांगों का प्राथमिकता के साथ हल निकाला जाएगा।
इस दौरान आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन हमारी कभी नहीं सुनी गई। आज भी आंदोलनकारियों की वाजिब मांगें अधूरी हैं। कहा कि आज हम सभी आंदोलनकारी कांग्रेस और जयेंद्र रमोला के पक्ष में खड़े हैं। रमोला से उम्मीद कि वे ऋषिकेश के विकास के साथ ही आंदोलनकारियों के मसलों को भी हल कराएंगे।
मौके पर नगर निगम पार्षद राकेश मियां, धीरज गुसाईं, जयसिंह रावत, युद्धवीर चौहान, कुसुमलता शर्मा, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी कंडवाल, राजेस्वरी कंडवाल, संजय पोखरियाल, रामकुमार सेंगर आदि मौजूद थे।