Rishikesh Assembly Election 2022: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव के इस समर में मैं खुद को विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के हितों की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए आया हूं। क्षेत्र की जनता अगर मुझे चुनती है, तो अगले पांच साल सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा औ रोजगार के मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ काम करुंगा।
ऋषिकेश विधानसभा सीट पर आप के उम्मीदवार डॉ. राजे सिंह नेगी ने आज कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ और पशुलोक विस्थापित क्षेत्र, बैराज कॉलोनी आदि में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें बजुर्गों, युवाओं और मातृशक्ति का उत्साहजनक समर्थन मिला। उन्होंने सभी से जीत का आशीर्वाद लिया।
इसबीच डॉ. नेगी ने कहा कि दो दशक से ऋषिकेश को विकास का इंतजार है। मगर, अब तक चुने गए जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपने विकास पर ध्यान दिया। जनता भी विकल्प के अभाव में दो दलों को ही वोट करती रही। मगर, उसे मूलभूत सुविधाओं तक से तरसना पड़ रहा है।
नेगी ने कहा कि वह जनसेवा और समर्पण के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। जनता ने 14 फरवरी के दिन आशीर्वाद दिया, तो उसके बाद सभी वर्ग के लोगों के हितों के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा। दावा किया कि आज बदलाव की जरूरत है, और जनता इसके लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में मन बना चुकी है।
जनसंपर्क के दौरान आप प्रत्याशी नेगी का जगह जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी डोर टू डोर पहुंचकर आप के पक्ष में वोट अपील की।