Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। देवप्रयाग पंडा समाज ने आज कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को समर्थन दिया। जयेंद्र ने पंडा समाज के इस विश्वास पर उनका आभार भी जताया। कहा कि तीर्थ पुरोहितों को भाजपा सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के नाम पर प्रताड़ित किया। आज वह भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है।
नंदन टोडरिया ने कहा कि पंडा समाज कभी राजनीति में नहीं पड़ता। मगर जब राज्य की सरकार ने देवस्थानम बोर्ड के जरिए तीर्थ पुरोहितों के हितों से के साथ खिलवाड़ करना चाहा। जिसे उन्होंने अपनी ताकत के बल पर वापस कराया। इसलिए अब पंडा समाज ने व्यक्ति विशेष के रूप में जयेंद्र रमोला को समर्थन दिया हैं। रमोला वर्षों से ऋषिकेश में लोगों की सेवा में जुटे हैं। आगे भी वह काम करेंगे ऐसा हमारा विश्वास है।
समर्थन देने वालों में अजय बंदोलिया, अमित रैवानी, प्रवीन ध्यानी, दुर्गेश भट्ट, रमाबल्लभ भट्ट, देवकीनंदन कोटियाल, ठियाल, प्रफुल्ल पंचभैया, विमल कोटियाल, भास्कर थपलियाल आदि शामिल थे।