कोटद्वार। उत्तराखंड में देररात से ही बारिश का दौर जारी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां हिमपात की खबर है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश लगातार पड़ रही है। इस दौरान कोटद्वार से एक बुरी खबर भी आई है। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से एक घर को खासा नुकसान हुआ है। घर में बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के लोग काम से बाहर गए थे।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर की छत पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली से छत पर छेद हो गया। वहीं, घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बिजली के बोर्ड दीवारों से उखड़ कर गिर गए। इस दौरान घर के सदस्य अपने काम में लगे हुए थे और घर से बाहर थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।