Assembly Election 2022: उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर तैयारियां लगभग पूरी होने की खबर है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) अब कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार फरवरी-मार्च में उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग लगातार बैठकों के जरिए तैयारियों की समीक्षा कर चुका है। राज्यों में भी मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। रिपोर्टस् में बताया जा रहा है कि आयोग ने संबंधित राज्यों में समीक्षा बैठकों के बाद तारीखें तय कर ली हैं। जिनका अब ऐलान होना बाकी है।
रिपोर्टस् के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने सभी राज्यों में मतदान के चरणों को भी तय कर लिया है। संभावना है कि यूपी में 8, पंजाब में 3, मणिपुर में दो और उत्तराखंड व गोवा में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई 2022 में समाप्त हो रहा है। जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च महीने में खत्म होगा। जिसके मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग फरवरी और मार्च के बीच चुनाव निपटा लेना चाहता है।
उधर, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए माना जा रहा है कि चुनाव आयोग राजनीतिक रैलियों के लिए कड़े नियम कायदे तय कर सकता है। उत्तराखंड में मतदाताओं को भी ग्लब्स पहनकर मतदान करने की बात कही जा रही है। जो कि मतदान केंद्र पर मुहैया कराऐ जाएंगे।