जनाब! हरदा यानि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी ED और Incom Tax का डर लगता है। खासकर कानपुर के इत्र व्यापारी और यूपी में सपा के करीबियों पर पड़े छापों के बाद। जिसके चलते वह ईडी के संभावित छापों को लेकर आशंकित भी हैं। इसीलिए वह चुनाव संग्राम से पहले ही सर्तक हो गए हैं।
हरदा ने अपने समर्थकों, दोस्तों और प्रियजनों को अभी से आगाह कर दिया है कि वह उनके समर्थन में जो भी करें, संभलकर और अपना नाम छुपा कर करें। वरना ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उनके ठिकानों पर दस्तक दे सकता है !
पूर्व सीएम रावत इंटरनेट पोस्ट में दोस्तों को त्योहारों की बधाई के साथ लिखते हैं कि कई मेरे दोस्त बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाकर मेरे नाम से बधाई देते हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि ऐसे होर्डिंग्स में अपना नाम और चित्र न लगाएं या फिर हार्डिंग लगाएं नहीं, क्योंकि आपने हार्डिंग लगाई तो इनकम टैक्स और ई.डी. आपके दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जाएगी।
दूसरी तरफ हरदा ने कांग्रेस की माली फाइनेंसियल कंडीशन का जिक्र एक अन्य पोस्ट में किया है। इस पोस्ट में जनता से तन, मन के साथ धन के समर्थन की अपील भी की है।