ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में प्रतीतनगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से ऋषिकेश के विकास के लिए सुझाव मांगे। बताया कि इन सुझावों को आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतिज्ञा पत्र में शामिल किया जाएगा।
शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म, एलजी प्लॉट, नदी पार मोहल्ला में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत जनसंपर्क किया। इस दौरान जयेंद्र रमोला ने बताया कि अभियान में युवाओं और महिलाओं के सुझाव अधिक मिल रहे हैं। कार्यकर्ता इसबीच लोगों को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी दे रहे हैं। कहा कि आमजन भाजपा के डबल इंजन की नाकामियों को जान चुका है। अब वह कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखा रहे हैं। जिससे कांग्रेस ऋषिकेश में भी मजबूत हो रही है।
ज़िला महासचिव दीपा चमोली ने बताया कि ग्रामसभा में सड़कों की हालत बदहाल है। पेयजल लाइन बिछाने के दौरान से क्षतिग्रस्त है, उसके ठीक तक नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कते उठानी पड़ रही हैं। जनता निश्चित ही इसबार भाजपा को सबक सिखाएगी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य संदीप खंतवाल, गजेन्द्र विक्रम शाही, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, गीता देवी, गोपाल दत्त जोशी, ओमप्रकाश पांडे, अजय कुमार, लल्लन यादव, विवेक रावत, जितेंद्र त्यागी, राजन बिष्ट, गब्बर कैंतुरा, पूरन बहादुर थापा, सुंदर थापा, हेमलाल शर्मा, किशोर कुमार, राजकुमार, किशोर सिंह नेगी, रवीन्द्र बिजल्वाण, पिंटू प्रजापति आदि मौजूद थे।