ऋषिकेश। कांग्रेस के ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ अभियान के तहत विधानसभा के हरिपुरकलां स्थित आखिरी बूथ पर कांग्रेसजनां ने बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि अभियान के तहत विधानसभा के प्रत्येक बूथ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमजन से अधिक से अधिक जुड़ाव पैदा करने को कहा गया है। ताकि बूथों पर पार्टी को मजबूती मिल सके। बताया कि अभियान में महिलाओं और युवाओं का सहयोग मिल रहा है।
पूर्व ग्रामप्रधान सविता शर्मा ने कहा बूथस्तरपर कांग्रेस काफी मजबूत है। कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए घर-घर पहुंचकर मेहनत कर रहे हैं। बीजेपी की नीतियों से परेशान लोग भी कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान प्रेमलाल शर्मा, इकाई अध्यक्ष मुकेश मनोड़ी, शंभू राणाकोटी, शैलेंद्र गोस्वामी, मीनाक्षी मनोड़ी, हरीश थपलियाल, देवेंद्र नेगी, अशोक कुमार, सुरेंद्र दत्त, मनोज नवाडिया, जीएस पेटवाल, सुरेंद्र प्रसाद उनियाल, संजय रावत, भारत लखेडा, सुबोध नवानी, गणेश कोठारी, रतनमणि पोखरियाल, नंदनी असवाल, निर्मला गौड़, पूजा देवी, शांति देवी, सरोजिनी देवी आदि मौजूद थे।