![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/11/29-nov-2021-rishikesh-lions-royal.jpg)
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। आईडीपीएल में आयोजित नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट के दौरान लायंस क्लब रॉयल ने तीर्थनगरी के उभरते 5 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान क्लब मेंबर ने फाइलन मैच में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी की।
सोमवार को आईडीपीएल खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता और मेरठ की टीमों के बीच खेला गया। जो कि बेहद रोमांचक रहा। इस दौरान लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। क्लब सदस्यों ने नेशनल इंडिया हॉकी टीम कैंप के लिए चयनित तीर्थनगरी ऋषिकेश के पांच खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
लायंस क्लब रॉयल अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि शुभम पाल सीनियर नेशनल इंडिया टीम कैंप, अंकुर गुप्ता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चुन गए। जबकि अंकिता चौहान, प्रेरणा और आरती ने नेशनल महिला सीनियर नेशनल इंडिया कैंप में हिस्सा लिया था।
इस मौके पर क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन धीरज मखीजा मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा मौजूद रहे।