उत्तराखंड में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अधिकांश जगहों पर गुलदार बच्चों को अपना आसान निशाना बना रहे हैं। आज उत्तरकाशी जनपद से एक पांच साल के मासूम पर गुलदार के हमले की खबर आई है। जनपद के मेनोल गांव में बच्चा जब आंगन में खेल रहा था, तो गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया। गनीमत रही कि तब आसपास ग्रामीण मौजूद थे, शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को छोड़ भाग निकला।
जानकारी के अनुसार मेनोल गांव में देर शाम एक पांच साल का बच्चा अमन डबराल पुत्र शिव प्रसाद अपने आंगन में खेल रहा था। तभी पास में ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। आवाज सुनते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों की नजर उसपर गई, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे घबराकर गुलदार बच्चे को जख्मी कर जंगल में भाग निकला। बच्चे की पीठ पर गुलदार के पंजे के निशान हैं।
गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। उनका कहना है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार सक्रिय है। इस बारे वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है।