उत्तराखंडदेशयात्रा-पर्यटन

Breaking new: देश को अब समय में बंधकर डरना मंजूर नहीं : मोदी

भारतवासियों से बोले- एक बार नई पीढ़ी को लेकर पवित्र स्थलों के दर्शनों को जरूर जाएं

PM Narendra Modi ने केदारनाथ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश अपने पुनर्निर्माण के लिए नई अंगड़ाई ले रहा है। अब देश कड़े लक्ष्य तय भी करता है। केवल समय ही नहीं समय की सीमा भी हम निर्धारित करते हैं। कहा अब भारत को समय मे बंधकर डर जाना मंजूर नहीं है।

इस दौरान पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन पर चर्चा की। कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य साक्षात शंकर के स्वरूप थे। जो कल्याण करे वो ही शंकर हैं। उन्होंने कम उम्र में ही जो ज्ञान पाया और उसे लोगों तक पहुचाया। कहा मैं विद्वान नहीं हूं, केवल सरल भाषा में अपनी बात समझता हूं।

पीएम ने कहा कि भारत के ज्ञान की परंपरा को आदि शंकराचार्य ने फिर शुरू किया। हमारे आध्यात्मिक चेतना को मठों ने संरक्षित किया। भारतीय परंपरा में प्राण फूंके। पीढ़ी दर पीढ़ी मार्गदर्शन देने का काम किया। कहा कि हमारी ओर से विरासत को अब वैसा ही देखा जा रहा है जैसा इनको देखा जाना चाहिए था। अयोध्या को उसका गौरव सदियों को बाद वापस मिल रहा है, अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन पूरे देश ने देखा है, विश्वनाथ मंदिर का निर्माण भी पूर्णता की ओर है।

उन्होंने देशवासियों से कहा कि स्वाधीनता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों को देखने के साथ ऐसे पवित्र स्थानों में भी नई पीढ़ी को लेकर जाएं। एक नागरिक के तौर पर हमें इन पवित्र स्थानों पर दर्शन करने के लिए जाना चाहिए।

मोदी ने कहा कि देवभूमि के प्रति असीम श्रद्धा रखते हुए यहां पर असीम संभावनाओं पर विश्वास करते हुए आज उत्तराखंड की सरकार पूरी ताकत से जुड़ी है। चारधाम सड़क योजना पर तेजी से काम हो रहा है। भविष्य में केदारनाथ तक श्रद्धालु कार से आ सकें, इसकी कोशिश शुरू हो गई है। हेमकुंड साहब के दर्शन सुगम हों उसके लिए रोपवे बनाने की तरफ काम शुरू हो गया है। रेल पहुंचने का काम भी तेज हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button