Big Breaking: तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को तैयार
पीएम के दौरे से पहले सीएम धामी पहुंचे केदार, पुरोहितों से की वार्ता
• केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का लिया जायजा, 5 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे मोदी
• सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी रहे साथ
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे। सीएम ने धाम में देवस्थानम बोर्ड को लेकर नाराज तीर्थ पुरोहितों से वार्ता के साथ ही निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। कहा कि पीएम के आगमन पर कोई विरोध नहीं होगा। प्रधानमंत्री का दौरा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरा होगा। पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दर्शनों को उत्तराखंड आएंगे।
पिछले दिनों केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोध और अब पीएम के दौरे के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करने की चेतावनी के मद्देनजर बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह केदारनाथ पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत भी मौजूद थे। सुबोध उनियाल एक दिन पहले भी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से वार्ता कर लौटे थे।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कहीं कोई विरोध नहीं है। तीर्थ पुरोहित पीएम के स्वागत को तैयार हैं। कहा कि तीर्थ पुरोहितों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी। हम धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं। उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। इतिहास में पहली बार इतने बङे पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का भी अनावरण भी करेंगे।