Big Breaking: गैस की चपेट में आकर तीन कर्मचारियों की मौत, एक सुरक्षित
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211025_220339.jpg)
रुद्रपुर। सिडकुल में प्रदूषित पानी के फिल्टर प्लांट (सीईटीपी) में तीन लोगों के गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। खबर लगते ही प्लांट में अफरातफरी मच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लांट की मोटर खराब होने पर एक के बाद एक कर्मचारी मोटर ठीक करने सीईटीपी में उतरा, मगर तीनों ही गैस की चपेट में आकर डूब गए।
इस बात का पता तब चला, तीनों कर्मचारियों से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद एक और कर्मचारी को कमर में रस्सी बांधकर नीचे उतारा गया। मोटर के करीब पहुंचते ही जब वह भी बेहोश हो गया तो अन्य वर्करों ने उसे ऊपर खींचा। तत्काल ही इस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके चलते उसकी जान बच गई।
बताया जा रहा पुलिस और एसडीआरएफ ने जेसीबी के जरिये डूबे हुए तीनों लोगों को निकाला। रहे हैं। मृतकों में हेल्पर हरिपाल, प्लांट हेड रमन और कर्मचारी अवधेश शामिल हैं।