रोजगार

Uttarakhand: 5 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

Jobs Uttarakhand : उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लोक सेवा आयोग की श्रेणी के करीब 5 हजार पदों को भरने में आ रही अड़चन दूर हो गई हैं। इसबारे सीएम पुष्कर सिंह धामी पूर्व में निर्देश भी दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्यांगों के लिए पदों का चिह्नांकन न होने के कारण विभाग आयोग को अधियाचन नहीं भेज पा रहे थे। मगर, अब दिव्यांगों के पदों के चिह्नांकन का काम पूरा हो गया है। समाज कल्याण विभाग के स्तर से इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद प्रस्ताव (अधियाचन) भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में विभागों में सभी जरूरी खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभागों ने आयोग के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए थे। इसमें दिव्यांगों के लिए पदों की नई श्रेणी की वजह से शासन को सभी विभागों में फिर से चिह्नांकन करना पड़ा।

पूर्व में पदों के चिह्नांकन का कार्य समाज कल्याण विभाग के स्तर पर होता था, नई व्यवस्था के तहत इस बार यह कार्य कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को करना पड़ा। जिसके चलते कार्मिक विभाग को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। विभागीय स्तर पर पदों के चिह्नांकन के बाद दिव्यांग अधिकार समिति की बैठक में भी प्रस्ताव हुआ।

बताया जा रहा है कि विभागों में दिव्यांगों के लिए श्रेणीवार पद चिह्नित होने के बाद अब समाज कल्याण विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। जिसके बाद विभाग इसके आधार पर पदों का निर्धारण करते हुए प्रस्ताव (अधियाचन) तैयार करेंगे। सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे प्रस्ताव बनाने की तैयारी पूरी रखें ताकि अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रस्ताव बनाकर आयोग को भेजा जा सके।

माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिर तक लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले समूह-ग और उससे ऊपर के सभी खाली पदों को भरने के लिए विभाग अधियाचन भेज देंगे। विभागों के स्तर पर पहले चरण में पांच हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोग को प्रस्ताव भेजने की संभावना है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली के मुताबिक, दिव्यांगों के लिए पदों के चिह्नांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब विभाग अधियाचन भेजने के काम में जुटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button