देहरादून। सेलाकुई में डंपर और कंटेनर की भिडंत में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
मंगलवार देर रात मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार डंपर और कंटेनर आपस में टकरा गए। इसबीच वहां से पैदल गुजर रहे तीन छात्र कंटेनर की चपेट में आकर जख्मी हो गई। दोनों वाहनों की भिडंत इतनी भयानक थी कि चपेट में आए तीन में से दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसबीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लिया, जबकि घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में एक की पहचान विशाल त्रिपाठी (20) निवासी शाहजहांपुर, हाल पता बायाखाला सेलाकुई के रूप में हुई। विशाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
दूसरे मृतक की पहचान मनीष (19) लखनऊ, हाल निवासी बायाखाला, सेलाकुई के रूप में हुई। वह सेलाकुई में किराए के मकान में रहता था। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जबकि घायल छात्र प्रियांश (19) निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बाया खाला में किराएदार है। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया था। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। जबकि दोनों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।