डीएम पौड़ी ने लिया ने चारधाम यात्रा तैयारियों का जायज़ा

Shrinagar Garhwal : श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए श्रीनगर क्षेत्र में यात्रा मार्ग व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा, पेयजल, बिजली और पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने कीर्तिनगर के समीप पुलिस चौकी और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने सड़क किनारे सफाई, गड्ढों को भरने और पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस चौकी को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआईटी मैदान, आवास विकास मैदान पार्किंग और पॉलिटेक्निक परिसर में बनाए गए ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण किया।
डीएम ने इन स्थलों पर पेयजल, विद्युत आपूर्ति और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने एनआईटी पार्किंग में हेल्प डेस्क, आपातकालीन सेवाएं, मेडिकल किट और एम्बुलेंस की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। साथ ही एनआईटी पार्किंग और आवास विकास पार्किंग में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने आवास विकास पार्किंग में पुलिस बूथ की स्थापना और रात्रिकालीन रोशनी के लिए फ्लड लाइट्स लगाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को आवास विकास मैदान में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन कराने और नगर निगम को सफाई अभियान तेज करने को कहा। उन्होंने यात्रा मार्गों पर नोडल अधिकारी तैनात करने, रुकने वाले स्थानों पर खाद्य व पूर्ति विभाग की ओर से गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही फरासू हनुमान मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी सुधारीकरण कार्य को तेज कर मार्ग को दुरुस्त करने को कहा।
उन्होंने कलियासौड़ में बनाए गए पोर्टेबल केबिन के निरीक्षण के दौरान आपदा, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिए। बताया कि सिरोबगड़ मार्ग बाधित होने पर यह स्थान स्ट्रेटजिक प्वाइंट की तरह कार्य करेगा। उन्होंने पोर्टेबल केबिन के बाहर वाहन पार्किंग के लिए समतल करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम नूपुर वर्मा, सीओ पुलिस अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता एनएच राजबीर चौहान, कोतवाल जयपाल नेगी, सहायक अभियंता कृष्ण कांत, तहसीलदार धीरज राणा, नायब तहसीलदार दीपक भंडारी आदि मौजूद रहे।