
Rishikesh News : ऋषिकेश। भरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं।
सोमवार को इंटर कॉलेज में आयोजित प्रवेश उत्सव पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, रेडक्रॉस के अतिरिक्त अनेक शैक्षिक विकास के लिए निरंतर कार्यक्रम किए जाते हैं। बच्चों के शैक्षिक और सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। बच्चों को शैक्षिक भ्रमण भी कराए जाते हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनका सामाजिक और नैतिक विकास करना भी है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा यह भी प्रयास किया जाता है कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा दीक्षा पैसों के अभाव में या किसी भी तरह की समस्याओं के अभाव में अधूरी ना रहे, इसके लिए हम बच्चों की हर तरह से सहायता और सहयोग के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, पार्षद रामकुमार संगर, संध्या बिष्ट, एकांत गोयल, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, जयकृत रावत, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, रंजन अंथवाल, धनंजय रागड़, रमेश बुटोला हरि सिंह, अजय कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।