ऋषिकेश। चौथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्गाश्रम-जौंक के हर्षित भट्ट ने 02 रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर हर्षित क्षेत्रवासियों जोरदार स्वगात किया।
स्वर्गाश्रम ट्रस्ट आवासीय कॉलोनी निवासी आचार्य सुरेश चन्द्र भट्ट और शिक्षिका मीनाक्षी भट्ट के पुत्र हर्षित भट्ट के होम टॉउन आगमन पर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट परिवार, स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन और सरस्वती शिशु मंदिर गणमान्य लोगां ने फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट प्रबंधक रिटायर्ड कर्नल विनयकांत श्रीवास्तव, स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन प्रबंध निदेशक एससी राय, सरस्वती शिशु मंदिर चौदहबीघा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह नेगी ने हर्षित को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा शहर के लिए हर्षित की उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस दौरान एससी राय ने हर्षित को हरसंभव मदद देने की बात कही।
हर्षित की माता मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि कोच शिवानी गुप्ता व विपिन डोगरा के सानिध्य में हर्षित ने बीते साल झारखंड रांची में आयोजित जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल, वाराणसी में आयोजित ऑल इंडिया मैन एंड वूमेन कराटे चैम्पियन व भारत ट्रॉफी-वीरांगना-2024 में गोल्ड मेडल जीता था। हर्षित के पिता सुरेश चन्द्र भट्ट स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय में शिक्षक हैं।
मौके पर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट डिप्टी मैनेजर जयेश कुमार झा, रूदल यादव, समाजसेवी नीतू राय, इंदू देशवाल, विनोद नौटियाल, महेश दत्त नौटियाल, दिनेश चन्द्र भट्ट, हेमंत सिंह, दीनानाथ कुशवाह, समीर नारंग, राजेश ंसिह पुंडीर, संजू दास, हरपाल ंसिह नेगी, यशपाल, सुभाष ढौंडियाल, सुरेन्द्र नेगी, विनायक भट्ट, गणेश भट्ट, श्यामा देवी, बबली, रश्मि, अनिता, भीम सिंह, आयुष राज राय, विवान राय, कमलेश भट्ट, कृष्णा, सचिन सौदियाल, विक्की सौदियाल, बबलू भारती, नवल जोशी आदि मौजूद रहे।