Rishikesh: मंत्री अग्रवाल ने भल्लाफार्म में किया सड़कों का भूमि पूजन
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामसभा श्यामपुर अंतर्गत भल्लाफार्म में भूमि पूजन कर सड़कों का निर्माण शुरू कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल की शुरूआत से आज तक क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। 2007 से पहले यहां रात्रि में आवागमन मुश्किल होता था।
मंगलवार को श्यामपुर भल्लाफार्म नंबर 08 में मंत्री अग्रवाल ने 337.85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 4.97 किलोमीटर लंबी सड़कों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में क्षेत्रीय विकास की गारंटी है। मंडल महामंत्री सतपाल राणा ने कहा, अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पहुंचाने का श्रेय जाता है। कहा कि मंत्री ने कभी क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं की। पर्वतीय मूल के लोग ही उन्हें सबसे ज्यादा पंसद करते हैं।
मौके पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता राजेश चौहान, अपर सहायक अभियंता संजय सेमवाल, प्रभाकर पैयूली, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल, एपीएस यादव, नीलम रावत आदि मौजूद थे।