उत्तराखंड

Uttarakhand: DGP का सख्त एक्शन, SI संस्पेंड, यह है मामला

देहरादून। एक कारोबारी के साथ हाथापाई के मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त एक्शन लिया है। उपनिरीक्षक को निलंबित कर मामले की जांच सीओ हल्द्वानी को सौंप दी है। साथ ही आमजन के साथ दुरव्यवहार को लेकर डीजीपी ने कड़े शब्दों में हिदायत भी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामनगर निवासी क्रशर कारोबारी ऋषि सचदेवा कोतवाली में दोस्त की तहरीर लेकर पहुंचे थे। इसबीच उपनिरीक्षक नीरज चौहान से कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। खबर लगने पर स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली पहुंच कर घटना पर रोष जाहिर किया। उन्होंने उपनिरीक्षक चौहान को हटाने की मांग उठाई।

यह मामला व्हाट्सएप के जरिए डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि शुरूआती पड़ताल में शिकायत सही मिली। जिस पर डीजीपी ने एसएसपी नैनीताल को एसआई नीरज चौहान के निलंबन के निर्देश दिए। जिसके बाद ही व्यापारी शांत हुए।

डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता या आम जनता के साथ दुर्व्यवहार अथवा कोई भी ऐसा कार्य जिससे पुलिस की छवि खराब होती हो, क्षम्य नहीं होगा। समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी विभाग की छवि खराब करेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button