ऋषिकेश। जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज योगनगरी पहुंचकर भगवान श्रीहरि नारायण भरत महाराज के दर्शन किए। इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने जगत गुरु से भेंट की।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रस्थान से पूर्व जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर महाराज शुक्रवार को भगवान भरत के दर्शन करने योगनगरी पहुंचे। भरत मंदिर में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने जगतगुरु का स्वागत और सत्कार किया।
जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि इस सिद्ध पीठ पर आकर उन्हें परम आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई है। मौके पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने शंकराचार्य महाराज को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान भरत नारायण के अवतार द्वारकाधीश श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने बसंत के आयोजन की सराहना भी की। मौके पर बसंत मेले के सह संयोजक वरुण शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, महंत रवि शास्त्री, दीपक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।