ऋषिकेश। हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर घाट पर एक युवती और दो महिलाओं के गंगा में बहने की खबर है। बताया जा रहा है कि जब वे गंगा नदी में नहा रही थी, कि अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगी। मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर दिया है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार तीनों ही महिलाएं हरिपुरकलां स्थित एक आश्रम में ठहरी थी। रविवार सुबह पांच बजे वे तीनों गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिए पहुंची। नहाते समय अचानक ही वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई, देखते ही देखते तीनों ही लहरों में ओझल हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद परिजनों और आसपास लोगों में चीख पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि सूचना के तत्काल बाद पुलिस और एसडीआरएफ की सर्चिंग टीमों ने नदी के तेज बहाव में राफ्ट उतार कर तीनों ही महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। मगर, अभी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। रेस्क्यू जारी रखा गया है। उधर, हादसे के बाद परिजनों की स्थिति बेहद खराब है।
पुलिस के मुताबिक महिलाओं के नाम नेहा (24) पुत्री सतवीर सिंह, ग्राम गढ़ी केसरी, तहसील गन्नौर, कुसुम (36) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुर कलां, और सीमा (34) पत्नी नरेंद्र ग्राम पादची, गन्नौर सोनीपत हरियाणा हैं।