Election News : ऋषिकेश। निकाय चुनाव को लेकर तीर्थनगरी में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। मेयर से लेकर पार्षद तक प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर अपने एजेंडे और चुनाव चिह्न को पहुंचाना शुरू कर दिया है। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र ‘मास्टर’ ने समर्थकों के स्थित अमित ग्राम के वार्डों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा।
जमीनी स्तर पर प्रचार के पहले दिन मेयर कैंडिडेट दिनेश चंद्र ‘मास्टर’ ने जनसंपर्क अभियान के दौरान शनिवार को अमित ग्राम अंतर्गत वार्ड 35 और 36 में घर घर पहुंच कर स्थानीय नागरिकों से जनसमर्थन मांगा। समर्थकों ने लोगों को मास्टर के विकासपरक एजेंडे से अवगत कराया। साथ ही उनका चुनाव निशान ‘कुल्हाड़ी’ के पंपलेट भी बांटे।
इस दौरान दिनेश चंद्र मास्टर ने राष्ट्रीय दलों द्वारा मूल निवासियों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। राजनीतिक हिस्सेदारी के वक्त उनकी अनदेखी की जाती है। वह ऋषिकेश के सर्वसमाज को विकास का भरोसा देने का वायदा कर चुनाव में उतरे हैं। इस दौरान आम लोगों की तरफ से उन्हें समर्थन देने की बातें भी कही गई।
जनसंपर्क में पूर्व सैनिक सुदेश भटट, दलीप नेगी, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, विनोद चौहान, सतीश रावत, देवेंद्र बेलवाल, संदीप राणा, सुभाष जुगलाण आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के अन्य समर्थकों ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डोर टू डो कैंपन के जरिए संपर्क कर उनके लिए जन समर्थन मांगा।