नरेंद्रनगरः डिग्री कॉलेज में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

नरेंद्रनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा कॉलेज परिसर में पौधरोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाया।
मंगलवार को कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार ने किया। कहा कि एनएसएस की छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्तव विकास में अहम भूमिका रही हैं। इसके माध्यम से युवाओं को समाजसेवा का अवसर मिलता है।
डॉ. सुशील कागड़ियाल ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण और अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने की जानकारी दी। उन्होंने एनएसएस गीत भी पेश किया। एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने महाविद्यालय अपने चार वर्ष के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज फोंदनी के दिशा निर्देशन में कॉलेज परिसर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, पौधरोपण अभियान चलाया गया। मौके पर डॉ. जितेंद्र नौटियाल, डॉ. सुधा रानी, डॉ. संजय महर, डॉ. विक्रम बर्तवाल, डॉ. नताशा, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. सोनी तिलरा, अजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।