
ऋषिकेश। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में अनंत पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रीकृष्ण के साथ ही अन्य देवी देवताओं की ड्रेस में सजे धजे नन्हें मुन्हों ने प्रतियोगिता में मोहकता बिखेरी।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित अनंत पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी और प्रधानाचार्या संतोष गौड़ ने किया। प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा भगवान श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, शिव-पार्वती, हनुमान आदि की वेशभूषा में सजकर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर नन्हें मुन्हों ने श्रीकृष्ण गोविंद, हरे मुरारी, प्रेम रतन धन पायो, छोटो सो मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गय्या, छोटे ग्वाल आदि गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सरदार भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के रूप में देशप्रेम के स्लोगन भी सुनाए। मौके पर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी बच्चो को मैडल व स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मौके पर शिक्षका सुषमा मिश्रा, ऋषिता विश्नोई, वन्दना सेमवाल, तूलिका,नेहा सिंह, पूनम रानी, स्मिता कंडवाल आदि मौजूद रहे।