Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अधिकारियों के साथ बैठक
विधानसभा क्षेत्र में जारी जल जीवन मिशन व पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2024/08/rishikesh-premchand-aggarwal-06-aug-24.jpg)
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन और लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने गौहरीमाफी, साहबनगर, गढ़ी मयचक, छिद्दरवाला, भट्टोवाला, चकजोगीवाला, गुमानीवाला, हरिपुरकला, मोतीचूर, प्रतीतनगर, खदरी खड़कमाफ, खांडगांव, खैरीकला, श्यामपुर, खैरीखुर्द, अमित ग्राम, शिवाजीनगर, बापूग्राम, मीरानगर, गीतानगर, बीसबीघा आदि क्षेत्रों में पेयजल योजना की बिंदुवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आमजन को स्वच्छ पेयजल के लिए आश्वस्त किया गया था, जो कि लगभग पूरा होने जा रहा है। पानी के लीकेज को सुधारने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पेयजल लाइन निर्माण से टूटी सड़कों को बनाने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन, पेरी अर्बन, राज्य योजना की गुणवत्ता कार्यों की जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने उच्च अधिकारियों को लंबित कार्यों को तय समय पूरा करने को कहा। उन्होंने भट्टोवाला और गुमानीवाला में जमीन की व्यवस्था के लिए सचिव वन आरके सुधांशु और प्रतीतनगर के लिए एसडीएम कुमकुम जोशी से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक जल जीवन मिशन नितिन भदौरिया, अपर सचिव लोनिवि विनीत कुमार, एचओडी लोनिवि डीके यादव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पांगती, अधीक्षण अभियंता एनएच रंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि भृगुनाथ द्विवेदी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, अधिशासी अभियंता एनएच नवनीत पांडेय के अलावा ग्राम प्रधान सागर गिरी, मानवेन्द्र कंडारी, राजेश जुगलान, विकास तेवतिया, निर्मला उनियाल, पुनिता भंडारी, सुरेंद्र कुमार, अनिता प्रधान, राजवीर रावत, चंद्रमोहन पोखरियाल, राजेन्द्र बिष्ट, अमित कालूड़ा आदि मौजूद रहे।