
ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर जल पुलिस और आपदा राहत दल 40 बीएन के जवानों ने गंगा की उफनती लहरों से सकुशल बाहर निकाला। दोनों मां-बेटे परिवार के साथ मेरठ से घूमने आए थे।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार को पोस्ट ऑफिस भोले की झाल मेरठ उत्तर प्रदेश मेरठ से आया एक परिवार शाम करीब साढ़े चार बजे मुनिकीरेती स्थित नावघाट पर नहाने के गया। इसबीच नहाते समय पांच वर्षीय वंश पुत्र नीरपाल का पैर फिसलने से वह गंगा में बहने लगा। यह देखकर उसकी मां गुड्डी देवी (26) ने बच्चे को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। हादसा देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई।
तभी वहीं नावघाट के करीब मौजूद जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा की उफनती लहरों से दोनों मां-बेटे को सकुशल बाहर निकाल लिया। जिसपर उनके परिजनों ने पुलिस के जवानों को आभार जताया। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा, राजेंद्र सिंह, त्रेपन सिंह और कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे।