ऋषिकेश
Munikireti: पर्यावरण मित्रों को बांटी गई मेडिकल किट

ऋषिकेश। सफाईकर्मियों में स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट बांटी।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश और अधिशासी अधिका तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर बुधवार को नगर पालिका द्वारा निकाय के पर्यावरण मित्रों को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट बांटी गई।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि निकाय में कार्यरत 99 पर्यावरण मित्रों मेडिकल किट वितरित की जानी है। बुधवार को 10 पर्यावरण मित्रों को किट प्रदान की गई। मौके पर वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।