Breaking Rishikesh: कल से भारी वाहनों की इंट्री पर रोक, यह रहेगा समय

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा 2024 को लेकर ऋषिकेश क्षेत्र में कल से भारी वाहनों के प्रवेश पर निश्चित समयावधि में रोक रहेगी। इस संबंध में एसएसपी के निर्देश पर ऋषिकेश पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के मद्देनजर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चिह्नित स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
बताया गया कि ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करने और लोक सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चिह्नित रूटों पर 02 मई से अगले आदेश तक सुबह 05ः00 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहन ट्रक, डम्पर, ट्रैक्टर ट्राली, कंटेनर आदि की इंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
इन जगहों पर नो इंट्री
01- नेपाली फार्म तिराहा से श्यामपुर चौकी व नटराज चौक से नेपाली फार्म तिराहा तक।
02- नटराज चौक से न्यू रोडवेज बस अड्डा व चन्द्रभागा पुल की ओर।
03- चन्द्रभागा पुल से न्यू रोडवेज बस अड्डा, नटराज चौक, कोयलघाटी, एम्स ऋषिकेश की ओर।
04- चीला बैराज से कोयल घाटी तिराहा व आईडीपीएल की ओर।