उत्तराखंड

Uttarakhand: प्रमोशन के बाद 21 IPS को मिली नई जिम्मेदारी

Promotion Uttarakhand IPS: देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद अपर सचिव अतर सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार एपी अंशुमान से कार्मिक हटाया गया है। वे अभिसूचना और सुरक्षा को पूर्व की भांति देखेंगे। विम्मी सचदेवा से पी एंड एम हटाकर कार्मिक की जिम्मेदारी दी गई है। केवल खुराना से एससीआरबी हटाकर उन्हें प्रशिक्षण का दायित्व दिया गया है। विमला गुंज्याल को टेलीकॉम और सीआईडी से मुक्त कर पी एंड एम दिया गया है। रिधिम अग्रवाल को पूर्व पदों के साथ एसडीआरएफ दिया गया है।

नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस का पद सौंपा गया है। कृष्ण कुमार वीके से सुरक्षा टेलीकॉक दिया गया है। मुख्तार मोहसिन, निलेश आनंद भरणे, करन सिंह नगन्याल, नारायण सिंह नपच्याल, जनमेजय खंडूरी, दिलीप सिंह कुंवर और यशवंत सिंह को को प्रोन्नित के बाद भी यथावत पदों पर रखा गया है।

वहीं, राजीव स्वरूप से निदेशक पीटीसी नरेंद्रनगर से मुक्त कर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। योगेंद्र सिंह से कारागार हटाया गया है। वह अभिसूचना का दायित्व पूर्व भी तरह संभालते रहेंगे। निवेदिता कुकरेती को अभिसूचना, यूपीसीएल, सतर्कता सेल हटाकर फायर सर्विस में भेजा गया है। ददन पाल को 40 पीएसी से मुक्त कर पीटीसी नरेंद्रनगर भेजा गया है।

इसी तरह रेखा यादव से सहायक पुलिस अधीक्षक से प्रोन्नत कर हरिद्वार में ही यातायात व अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। सर्वेश पंवार को अब एसपी मुख्यालय और अपराध का दायित्व मिला है। घोड़के चंद्रशेखर को उधमसिंह नगर में ही यातायात और अपराध की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button