मुनिकीरेती: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस का एक्शन

Munikireti Police : ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना अंतर्गत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में 24 दुपहिया वाहनों को सीज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने को आम लोगों से शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग और यातायात के नियमों के उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसका संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें बनाकर शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मणझूला तिराहा और मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया।
बताया गया कि यातायात नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने व्हीकल एक्ट के तहत 24 मोटरसाइकिल और स्कूटी को सीज किया। साथ ही 05 चालान न्यायालय के काटे। जबकि 22 चालान से ₹14,500 का जुर्माना वसूल किया।
अभियान में एसएसआईयोगेश चन्द्र पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाशगेट राजेंद्र रावत, तपोवन प्रदीप रावत, जानकीपुल भंवर सिंह, शिवपुरी मनोज ममगाईं, ढालवाला आशीष शर्मा, एसआई जितेंद्र कुमार, दीपिका तिवारी शामिल थे। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।