नेशनल हाईवे पर मुनिकीरेती से तपोवन तक हटाया अतिक्रमण
नगर पंचायत तपोवन की मदद से मुनिकीरेती पुलिस की कार्रवाई

ऋषिकेश। पर्यटन सीजन में जाम से राहत दिलाने के मकसद से बदरीनाथ हाईवे पर पुलिस ने नगर पंचायत तपोवन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया। वहीं सत्यापन की कार्यवाही के दौरान संदिग्धों का पुलिस एक्ट में चालान भी काटा।
मंगलवार मुनिकीरेती पुलिस ने नगर पंचायत की मदद लेकर मुनिकीरेती से तपोवन चौकी तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेतरतीब लगे फड़ और ठेलियों को हटाया। अतिक्रमण के खिलाफ अचानक कार्रवाई से फड़ और ठेली वालों में हड़कंप मंच गया।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी इंसपेक्टर रितेश साह ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान अतिक्रमण के चलते अक्सर बदरीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती से तपोवन तक जाम की समस्या बनी रहती है। बताया कि हाईवे और आसपास के संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
वहीं, अभियान के दौरान पुलिस ने राजमार्ग पर मौजूद फड़ और ठेली संचालकों का सत्यापन भी किया। मौके पर कई संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटकर उन्हें हिदायत भी दी। कार्रवाई के दौरान मौके पुलिस फोर्स और नगर पंचायत के कार्मिक भी मौजूद थे।