
ऋषिकेश 23 मार्च 2024: राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के एनएसएस स्वयंसेवियों और एनसीसी कैडेट्स ने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद स्कूल में मतदान को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
शनिवार को प्रभारी प्रधानाचार्य बीरपाल सिंह रावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बापूग्राम, मीरानगर, शिवाजीनगर, बीसबीघा, वीरपुर खुर्द से होकर वापस विधालय में संपन्न हुई। इस दौरान स्वयंसेवी और एनसीसी कैडट्स स्लोगन लिखे प्लेकार्ड हाथों में लिए हुए थे।
मतदाता रैली में कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, पंकज सती, ललित मोहन जोशी, सुनीता पंवार, डॉ. आभा भट्ट, माधुरी रावत, शकुंतला भट्ट, सूरजमणि, दिवाकर नैथानी, सीडी डंगवाल, मनोज कुमार गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, मुकेश कुमार शाह, ललित कुमार चौहान, मनोज शर्मा, बलबीर रावत शामिल थे।