उत्तराखंड

Narendranagar: त्रिपक्षीय वार्ता के बाद ग्रामीणों का आंदोलन समाप्त

आर्मी कैंप से पहले नई सड़क के लिए तहसील प्रशासन ने किया सर्वे

नरेंद्रनगर 14 मार्च 2024। आर्मी कैंप के बीच से गुजर रहे रास्ते को लेकर जारी आंदोलन त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गया है। निर्णय लिया गया कि रास्ते से गुजरने के दौरान ग्रामीणों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा।

नरेंद्रनगर से डोर, तलाई, ओणी व बखरियाना के लिए आर्मी कैंप के बीच से गुजरने वाली सड़क पर आवाजाही रोके जाने से आक्रोशित के ग्रामीण बीते 09 मार्च से आंदोलित थे। इसबीच उपजिलाधिकारी की पहल पर तहसील प्रशासन, सेना के उच्च अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच 13 मार्च को लंबी वार्ता हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की।

ग्रामीणों का कहना था कि आवागमन के दौरान ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जा रहा था। कई बार सेना के जवानों के साथ नोकझोंक हो जा रही थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। 13 मार्च को तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने ग्रामीणो के बीच पहुंचकर आंदोलन को समाप्त कराया।

उन्होंने बताया कि एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी की पहल पर आर्मी के उच्च अधिकारियों से समझौता हुआ है। जिसके तहत आवागमन के दौरान ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। ग्रामीण दोनों चेकिंग गेट पर रखे गए चार-चार हेलमेट का उपयोग करेंगे। नशे की हालात में कोई भी कैंप की में प्रवेश नहीं करेगा। आवागमन के दौरान संबंधित व्यक्ति आईडी साथ रखनी होगी। ग्रामीण व आर्मी जवान आपसी तालमेल से कार्य करेंगे।

बता दें कि वार्ता से पूर्व तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, सहायक अभियंता लोनिवि साहब सिंह सैनी, अवर अभियंता संजय कठैत, पटवारी पवन कुमार, गोपाल पुंडीर ने ग्रामीणों के साथ आर्मी गेट से पहले नई सड़क के लिए भौतिक सर्वे किया। लोनिवि को नई सड़क के विस्तृत सर्वे के निर्देश भी दिए गए हैं।

मौके पर ग्रामीण सूरत सिंह आर्य, वन सरपंच विक्रम सिंह कैतुरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र राणा, रोहन पुंडीर, अरुण पुंडीर, जगमोहन, बलवंत, शीशपाल पुंडीर, मनवीर, विक्रम पुंडीर, जोत सिंह, सेवक राम, दिनेश कुमार, सोनू, राजेश, अनिल विक्की आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button